जशपुर। जशपुर जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत थाना कुनकुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मकसूद आलम उर्फ मिस्टर (35 वर्ष), निवासी मस्जिद मोहल्ला, कुनकुरी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस को जानकारी मिली थी कि मकसूद आलम प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करता है और इस समय वह ग्राहकों की तलाश में घूम रहा है। पुलिस टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के पास घेराबंदी कर आरोपी को बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 407 नग प्रतिबंधित नशीली दवा स्पॉजमो पॉक्सीवान (ट्रामाडोल), मोटरसाइकिल, और एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹30,000 आंकी गई।  आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि मकसूद आलम इस धंधे का मास्टरमाइंड है। इसके पहले उसके दो सहयोगियों दिवाकर ताम्रकार और ताराबाबा को भी प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा जा चुका है। 

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर प्रसाद बारले, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव, चंद्रशेखर बंजार, सुरेश एक्का और औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!