बलरामपुर: वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि वन मण्डल बलरामपुर अंतर्गत भारी/हल्का वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु चालन एवं मशीनी ज्ञान प्रायोगिक परीक्षा 15 से 20 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की गई थी, जिसे तकनीकी कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। प्रायोगिक परीक्षा हेतु तिथि निर्धारित किये जाने पर पृथक से सूचना दी जाएगी।