अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में NH 43 पर एक युवक से बाइक लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने युवक को रोककर कट्टा दिखाया और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। 

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक सीतापुर से ग्राम मांगरी जा रहा था। ग्राम बमलाया के पास हाईवे पर दो बदमाशों ने लिफ्ट मांगी। जैसे ही युवक ने उनकी मदद के लिए रुकने की कोशिश की, बदमाशों ने कट्टा सटाकर उसे धमकाया और बाइक लूट ली।  पीड़ित ने तुरंत सीतापुर थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हाईवे पर यातायात करने वाले लोग अब और सतर्कता बरतने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। पुलिस बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!