बलरामपुर।बलरामपुर जिले के नव नियुक्त कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर अपर कलेक्टर इंद्रजीत वर्मन माइनिंग प्रभारी ने बिना जीएसटी बिल, पिटपास व ओवरलोड दो गिट्टी वाहन व एक कोयला लोड ट्रक पर कार्रवाई कर थाना में खड़ा करवाया। कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर शाखा को प्रस्तुत किया।
अपर कलेक्टर माइनिंग प्रभारी इंद्रजीत वर्मन ने बताया कि कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश पर पस्ता थाना के पास ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 3900 में 39 मैट्रिक टन कोयला लोड था। ट्रक रूकवाकर दस्तावेज की मांग की गई। दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर ट्रक को पस्ता थाना में खड़ा करवाया गया है। वाहन मालिक अंबिकापुर निवासी रोहित कुमार का बताया गया। दूसरा अलखडीहा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 15 ऐसी 3248 में बिना जीएसटी बिल, पिटपास व ओवरलोड क्रेशर गिट्टी लोडकर जा रहा था। वाहन मालिक मुकेश अग्रवाल बताया गया। तीसरा ग्राम बघिमा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 30/0966 में बिना जीएसटी बिल, पिटपास व ओवरलोड क्रेशर गिट्टी लोडकर झारखंड जा रहा था। वाहन मालिक संतोष सोनी बताया गया। वाहन मालिकों से दस्तावेज की मांग की गई। दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर गिट्टी लोड वाहन को राजपुर थाना में खड़ा करवाया गया है। कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर शाखा को प्रस्तुत किया गया है। वही दो दिन पहले आरटीओ प्रभारी यशवंत यादव ने ओवरलोड दो क्रेशर गिट्टी वाहनों से 81 हजार रुपए वसूली की थीं।
300 ओवरलोड़ ट्रक बगैर जीएसटी बिल, पिटपास के सरगुजा सहित यूपी, झारखंड, बिहार जा रहा
बलरामपुर जिले राजपुर, कोटागहना, डिगनगर, गागर नदी, बघिमा, बरियों, भिलाई, भेस्की, चंगोरी, धौरपुर आदि में करीब 52 क्रेशर संचालित है। क्रेशरों से प्रतिदिन करीब 300 ओवरलोड़ ट्रक बगैर जीएसटी बिल व पिटपास के सरगुजा सहित यूपी, झारखंड, बिहार भेजा जा रहा है। एक वाहन का जीएसटी बिल व पिटपास करीब 10 हज़ार रुपए है। प्रतिदिन 300 ट्रक का 30 लाख तो एक माह में 9 करोड़ रुपए की सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।