बलरामपुर; उद्यानिकी विभाग द्वारा चिराग परियोजना के अंतर्गत चिराग परियोजना का संचालन के लिए जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, रामानुजगंज, शंकरगढ़ एवं कुसमी के 40-40 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। जिसके अंतर्गत चयनित सभी 160 ग्रामो में कृषको को न्युट्रीटेशन सपोटिंग एंड रिसिलिंएट हार्टिकल्चर के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य उद्यानिकी गतिविधि, सुपोषण एवं आजीविका गतिविधि को बढावा देना है। प्रशिक्षण में कृषको को सब्जी मिनीकिट, ग्रेविटी ड्रिप एरीगेशन सिस्टम, बाड़ी फेंन्सिंग, सामुदायिक बाड़ी विकास, प्रदर्शन उद्यानिकी फसल, जैविक खेती, जैविक खाद निर्माण एवं उपयोग, नर्सरी प्रबंधन एवं बीजोपचार का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चयनित ग्राम पंचायतों में चिराग परियोजना के संचालन के लिए प्रशिक्षण प्रभारी पतराम सिंह सहायक संचालक उद्यान, प्रशिक्षण समन्वयक प्रभारी, संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं उद्यान विकास अधिकारी तथा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के द्वारा उद्यानिकी फसलो के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!