बलरामपुर: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अंतर्गत संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु 07 व 08 दिसंबर 2024 को आयोजित लिखित/कौशल परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं वरीयता सूची प्रकाशित करने उपरांत खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, ए.एन.एम., ए.एन.एम. आरबीएसके, चिकित्सा अधिकारी-आरबीएसके (पुरुष), चिकित्सा अधिकारी-आरबीएसके (महिला), क्लिनर एसएनसीयू, ओ.टी. टेक्निशियन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी, फिजियोथेरापिस्ट-एनएचएम, आया बाई, सचिविक सहायक-टीकाकरण, सेक्यूरिटीगार्ड, लैब टेक्निशियन एनएचएम, लैब टेक्निशियन-डीपीएचएल, नर्सिंग ऑफिसर-एनएचएम/आईसीयू, स्टाफ नर्स-एसएनसीयू, नर्सिंग ऑफिसर-आईसीयू, कनिष्ठ सचिविक सहायक एनएचएम, लैब सुपरवाईजर-एसटीएलएस, नर्सिंग ऑफिसर-एनएमएचपी, सचिविक सहायक-एनएनसीयू, आयुष चिकित्सा अधिकारी-एनएचएम, लैब असिस्टेंट-एनआईडीडीसीपी, काउंसलर-एनएचएम, स्टाफ नर्स-यूएचडब्ल्यूसी, पुरुष कार्यकर्ता-यूएचडब्ल्यूसी, कनिष्ठ सचिविक सहायक-यूएचडब्ल्यूसी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-यूएचडब्ल्यूसी के अभ्यर्थियों का चयन एवं प्रतीक्षा सूची प्रकाशित की जा रही है। जिसमें सिर्फ चयनीत अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। उपरोक्त पदों के चयनीत अभ्यर्थी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समयानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेज में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विज्ञापन में उल्लेखित कंडिका क्रमांक 35 एवं 36 के अनुसार अथवा पद रिक्त होने पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए पृथक से जानकारी प्रदान की जायेगी। चयनीत अथवा प्रतीक्षा सूची की विस्तृत जानकारी जिला बलरामपुर के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!