जशपुर: जशपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह गिरोह ओडिशा से संबंधित है और जशपुर जिले में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में शामिल था। पुलिस टीम को इस सफलता के पीछे अपनी उच्च व्यावसायिक दक्षता और सटीक गश्त की वजह से यह सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार 13-14 दिसम्बर की रात पुलिस पार्टी द्वारा रात्रि गश्त के दौरान संदेहास्पद वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने संदेहास्पद वाहन का पीछा किया और आरोपियों को घेरने में सफलता प्राप्त की। आरोपी अपने वाहन को रोड से नीचे उतारकर भाग गए, और बाद में पुलिस ने उनके वाहन से चोरी के 03 स्टेपनी टायर, गैस कटर, जैक, पाना और अन्य उपकरण बरामद किए।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। चोरी किए गए टायरों को वे सस्ते दामों पर स्थानीय वाहन चालकों को बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कांसाबेल थाना में चोरी का मामला दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।