अंबिकापुर।बुधवार को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस होने से संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था कि कोई भी अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए, उक्त निर्देश के परिपालन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम सुबह से गस्त कर रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है तभी रंजीत गुप्ता ने गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के चारों तरफ जाल बिछाकर दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी प्रमोद गुप्ता के चखना दुकान से 41 पाव रॉयल स्टैग जब्त किया गया तथा आरोपी रामकुमार के कब्जे से 32 नग रॉयल स्टैग की अद्धी, चार नग मैकडॉवेल नंबर 1 की अद्धी, 2 नग रॉयल चैलेंज की अद्धी, 28 नग रॉयल चैलेंज का पाव तथा 21 नग सिंबा बियर का केन कुल 29.79 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं माल्ट ज़ब्त किया। रामकुमार के मकान से 45 नग मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग का ढक्कन भी प्राप्त हुआ तब उड़न दस्ता टीम को शक हुआ और जब सभी ज़ब्त मदिरा की सीसीयों का तेजी नापना शुरू किया तो सभी में डाइल्यूशन होना पाया, सभी में पानी मिलाया गया था आरोपी ने पानी मिलाना खुद भी स्वीकार किया। साथ ही गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे सूने मकान से लगभग एक पिकअप खाली सीसी और बोतल ज़ब्त किया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2)38 (ए) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामकुमार राम झारखंड का निवासी है तथा यह गंगापुर दुकान के पास चखना दुकान संचालित करता है तथा अपने घर से डाइल्यूशन कर आज शुष्क दिवस के अवसर पर अंग्रेजी शराब का बिक्री कर रहा था। गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली शिशियों एवं बोतलों का मिलना इस बात की ओर संकेत करता है कि डाइल्यूशन का काम काफी तेजी से यह लोग कर रहे हैं। उड़न दस्ता टीम को यह काफी भारी सफलता मिली है।