बलरामपुर।बलरामपुर वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने निर्देश पर बलरामपुर जिले के राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, बलरामपुर, रामानुजगंज, चांदो, धमनी, वाड्रफनगर व रघुनाथनगर के वन परिक्षेत्रों में वन एवं जलवायु, परिवर्तन, पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वन मितान जागृति कार्यक्रम में करीब 1100 स्कूली छात्र- छात्राएं शामिल हुए।
वन विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु वन मितान ‘जागृति’ कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र स्तर पर किया गया। इसका उद्देश्य वनक्षेत्रों के अंदर एवं इसके पांच किलोमीटर तक स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों अर्थात भविष्य के नागरिकों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण की वन मितान जागृति कराकर उन्हें उनके संरक्षण हेतु प्रेरित किया। वन मितान जागृति कार्यक्रम में प्रतिभागियों में से उत्प्रेरित एवं इच्छुक विद्यार्थियों को नेचर वॉलेन्टियर फोर्स के रूप में विकसित करने का अवगत कराया गया। वन मितान जागृति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न स्कूलों से चयनित कर जैव विविधता एवं उद्यानिकी कार्यों की जानकारी पेड़ पौधों और पारिस्थितिकीय तंत्र का परिचय वनों की भूमिका मृदा, जड़तंत्र और वृक्ष के घटक एवं वनौषधियों की जानकारी दी गई। वन्यप्राणियों का पारिस्थितिकीय तंत्र में महत्व, वन प्रबंधन, जल संरक्षण एवं संवर्धन, स्वच्छता विषयक जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ- साथ पक्षी दर्शन, वन भ्रमण तथा निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद, नाटक कार्यक्रम इत्यादि के माध्यम से बच्चों में वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया गया।
इस दौरान राजपुर वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, शंकरगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी अखिलेश जायसवाल, कुसमी वन परिक्षेत्राधिकारी काली राम, बलरामपुर वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना, रामानुजगंज वन परिक्षेत्राधिकारी संतोष पांडेय, धमनी वन परिक्षेत्राधिकारी अजय वर्मा, रघुनाथनगर वन परिक्षेत्राधिकारी शिवनाथ ठाकुर, चांदो वन परिक्षेत्राधिकारी अमूल्य रतन, वाड्रफनगर वन परिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम, वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।