रायपुर: देश स्तर पर कार्यरत प्रमुख मीडिया संगठन पत्रकार प्रेस परिषद् ने रविश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष व प्रमोद मिश्रा को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के रहने वालें हैं और वे विगत कई वर्षों से पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं वहीं प्रमोद मिश्रा बलौदाबाजार जिले के कटगी के रहने वाले है।
पत्रकार प्रेस परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा कृष्णदेव के निर्देश एवं संगठन के नेशनल चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद के अनुशंसा पर केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी सत्यप्रकाश ने इस आशय का पत्र जारी किया है। पत्रकार प्रेस परिषद् के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय की ओर से जारी पत्र की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक एवं सूचना विभाग के निदेशक को भी भेजी गई है. प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के मनोनयन के साथ ही परिषद् के चेयरमैन ऋषभ मिश्रा आजाद ने उम्मीद जताई है कि अब छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने के साथ ही मीडियाकर्मियों की हितों की रक्षा को लेकर समय-समय पर होने वाले आंदोलनों को गति मिलेगी.
पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर तेज करेंगे आंदोलन
पत्रकार प्रेस परिषद् के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविश अग्रवाल और प्रमोद मिश्रा ने इतनी बड़ी जवाबदेही देने पर परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चेयरमैन एवं केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. प्रदेश अध्यक्ष बनते ही श्री अग्रवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. आज जारी बयान में उन्होंने कहा कि सूबे के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के पत्रकार मित्रों को संगठित कर वे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के जायज मांगों के समर्थन में वे हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे.उन्होंने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द सूबे के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर दूसरे राज्यों के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
प्रदेश अध्यक्ष को लगातार मिल रही बधाई
पत्रकार प्रेस परिषद् के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रविश अग्रवाल और प्रमोद मिश्रा को सरकार व सूबे के पत्रकार साथी लगातार बधाई दे रहे हैं।