अंबिकापुर: सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने गुरुवार को संभाग स्तरीय की बैठक लेकर जिलों में जारी विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में संभागायुक्त ने पीएम जनमन के तहत जिलों में सड़क निर्माण, पीएम सूर्यघर योजना को बढ़ावा देने, फसल परिवर्तन हेतु विशेष कार्यशाला, सुगमता पूर्वक धान खरीदी, रबी सीजन में दलहन-तिलहन फसल को बढ़ावा देने, हाउसिंग बोर्ड अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरगुजा संभाग का परफॉर्मेंस सबसे बेहतर हो, इसका समन्वित प्रयास करें।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संभागीय अधिकारी संभाग के अंतर्गत जिलों का दौरा करें और जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों में कार्यप्रणाली की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का भ्रमण कार्यक्रम परिणाम मूलक हो। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और विभागीय स्टाफ को विभाग के कार्य के बेहतर संपादन हेतु कौशल प्रशिक्षण अवश्य आयोजित करें।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारी अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में निवास करें जिससे विभागीय एवं फील्ड पर कार्य प्रभावित न हो।
संभागायुक्त ने स्वच्छता अभियान को मजबूत करने कार्यालयों एवं कार्यालय परिसरों में स्वच्छता रखने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता सुनिश्चित करें। इसी तरह उन्होंने जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोखता गड्ढा निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय अधिकारियों को संभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने कहा जिससे निरंतर जिलों के साथ समन्वय बना रहे। बैठक में उपायुक्त आरके खूंटे सहित समस्त संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।