बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने निर्देश पर बिना जीएसटी बिल, पिटपास, ओवरलोड चार गिट्टी वाहन व दो पिकअप अवैध धान ज़ब्त कर थाना व चौकी में खड़ा कराया। कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर शाखा को प्रस्तुत किया गया।
अपर कलेक्टर माइनिंग प्रभारी इंदजीय वर्मन ने बताया कि तहसील रघुनाथनगर के ग्राम कंसारी में यूपी से धान लेकर 67 बोरी पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 5340 से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए ला रहा था जिसे थाना प्रभारी रघुनाथनगर जितेंद्र जायसवाल व तहसीलदार रघुनाथनगर के सयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही कर थाना रघुनाथनगर में खड़ा करवाया। रामचन्द्रपुर अंतर्गत त्रिशूली में सुबह करीब 5 बजे धान का अवैध परिवहन करते हुए पिकअप को धान सहित जब्त कर थाना सनावल खड़ा कराया। राजपुर के बरियों क्षेत्र से बिना जीएसटी, पिटपास व ओवरलोड क्रेशर गिट्टी का परिवहन करने पर दो क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक राजपुर थाना में खड़ा कराया व दो टिपर वाहन बरियों पुलिस चौकी में खड़ा कराया वाहन मालिकों से दस्तावेज की मांग की गई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर शाखा को प्रस्तुत किया गया है।
300 ओवरलोड ट्रक बगैर जीएसटी बिल व पिटपास के सरगुजा सहित यूपी, झारखंड व बिहार भेजे जा रहे
बलरामपुर जिले राजपुर, कोटागहना, डिगनगर, गागर नदी, बधिमा, बरियों, भिलाई, भेस्की, चंगोरी, धौरपुर में करीब 52 क्रेशर संचालित है। क्रेशर से प्रतिदिन करीब 300 ओवरलोड ट्रक बगैर जीएसटी बिल व पिटपास के सरगुजा सहित यूपी, झारखंड व बिहार भेजे जा रहे है। एक वाहन का जीएसटी बिल व पिटपास करीब 10 हजार रुपए है। प्रतिदिन 300 ट्रक का 30 लाख तो एक माह में 9 करोड़ रुपए की सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।