अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन के आधार पर थाना गांधीनगर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी छत्रशरण सिंह (उम्र 24 वर्ष, निवासी दर्रीडीह चौकी रघुनाथपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि उसने अश्लील वीडियो सर्च कर देखे थे। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया, जिनका गूगल हिस्ट्री चेक करने पर कई अश्लील वीडियो सर्च किए जाने का पता चला। आरोपी के खिलाफ थाना गांधीनगर में धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 14के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, और चौकी रघुनाथपुर के आरक्षक अरविन्द तिवारी और राकेश एक्का सक्रिय रूप से शामिल रहे।