जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक पुराने मामले में फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन (24 वर्ष) को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे 20 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया। 6 नवंबर 2023 को कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राजू खान, जो काम के बहाने क्षेत्र में आया था, ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर लखनऊ ले जाकर दुष्कर्म किया।  पुलिस ने 17 नवंबर 2024 को लखनऊ से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में कई बार उसके गांव में छापेमारी की गई, लेकिन वह हर बार भागने में कामयाब हो गया।  आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया। उसके खिलाफ धारा 363, 366(ए), 376(2)(ढ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील सिंह, सायबर सेल से नसरूद्दीन अंसारी और अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!