बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर उपमंडलाधिकारी सभाकक्ष में दो दिवसीय अखिल भारतीय बाघ आंकलन  उपवनमंडल स्तरीय कार्यशाला वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कार्यशाला में राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी वन परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों को मोबाईल आधारित ऐप्प के अन्तर्गत विभिन्न चरणों में सैद्धांतिक एवं फील्ड में प्रायोगिक रूप से कराया गया है ताकि उपरोक्त ऐप्प में कार्य सम्पादन में कोई कठिनाई न होने पाए। बाघ आंकलन का यह सम्पूर्ण कार्य मोबाईल आधारित है जो प्रथम बार सम्पादन होने जा रहा है। प्रशिक्षण कार्य उपवनमंडलाधिकारी विजय भूषण केरकेट्टा ने दिया।अखिल भारतीय बाघ आंकलन का उद्देश्य, देश व प्रदेश में वन्यजीवों की वनों उपस्थिति व उनके अनुकूल रहवास पर्यावरण की जानकारी हासिल हो सकेगी। अखिल भारतीय बाघ आंकलन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन  गेउर हरीतिमा में किया गया। इस दौरान राजपुर रेंजर अजय तिवारी, शंकरगढ़ रेंजर अखिलेश जायसवाल, कुसमी रेंजर राकेश रावत, आरपी राही, मजोज जायसवाल, सुशील ठाकुर, जुगुल पैकरा आदि समस्त वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!