बलरामपुर: बलरामपुर जिले में भाजपा और कार्यकर्ताओं पर लगातार गाज गिरता नजर आ रहा है। एक दिन पहले पुलिस ने भाजपा मीडिया प्रभारी सहित दो लोंगो को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही भाजयुमो जिला महामंत्री गौतम सिंह पर फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर किसान का जमीन नामांतरण कराने का आरोप में पुलिस ने भाजयुमो जिला महामंत्री सहित चार लोंगो के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम अधौरा निवासी 55 वर्षीय शिवव्रत किसान पिता नान्हू किसान ने 11 अगस्त को थाना पहुंच लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि मेरे अधिपत्य की जमीन खसरा नंबर 711/1 रकबा 0.50 हेक्टेयर को फर्जी ऋण पुस्तिका बनवाकर धुरबिगन पिता सहजू, राजाराम पिता धुरबिगन जाति किसान तथा डिकेश सिंह व गौतम सिंह के द्वारा 20 डिसमिल जमीन का बिक्री कर धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने जांच के दौरान प्रार्थी शिवव्रत पिता नान्हू किसान, गवाह बिरेन्द्र कुमार नागवंशी पिता शिवनत नागवंशी, अनिल नगेशिया पिता अजान नगेसिया से पूछताछ करने पर बताया कि इसके दादा के नाम पर जो जमीन थी उसे चार हिस्सो में विभाजीत किया गया है। खसरा नंबर 38 ग्राम अधौरा कुल खसरा नंबर 10 रकवा 4.08 हेक्टेयर में सुनील किसान को खसरा नंबर 177/5, 219/2, 644/3, 711/2, 732/2 कुल रकबा 0.70 हेक्टेयर तथा दादा सहजू के लड़के धुरबिगन को खसरा नंबर 177/3, 184, 416, 429, 644/1 रकबा कुल 1.32 हेक्टेयर आवेदक शिवव्रत को खसरा नंबर 177/4, 219/1, 644/2, 711/1, 721, 732/1 कुल रकबा 1.25 हेक्टेयर को बटवारे में मिला है तथा बड़े पिता के लड़के अनिल एवं समुन्द्री को खसरा नंबर 177/6, 219/3, 644/4, 770, 711/3, 732/3 कुल रकबा 0.71 हेक्टेयर भूमि का फर्द बटवारा तहसीलदार बलरामपुर के द्वारा सन 2014 में किया गया था सभी के भूमि के नाम का दस्तावेज अलग -अलग बनाए गए है। आवेदक के हिस्से की जमीन खसरा नंबर 711/1 रकबा 0.50 हेक्टेयर को धुरबिगन, राजाराम के द्वारा पटवारी कृष्णा सिंह, तहसीलदार तथा डिकेश सिंह, गौतम सिंह के द्वारा फर्जी दस्तावेज ऋण पुस्तिका बनाकर गौतम सिंह तथा डिकेश सिंह ने अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाएं हैं। पुलिस ने शिकायत जांच उपरांत 29 अगस्त को जमीन क्रेता और विक्रेता चार लोंगो के विरुद्ध धारा 420, 467,468, 471, 120बी, 294, 506 भादवीं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। आवेदक शिवव्रत किसान ने इसकी शिकायत रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से भी किया है।

ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फोटो


भाजयुमो जिला महामंत्री बड़े नेताओं के करीबी है

केस दर्ज करता शिवव्रत किसान और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि भाजयुमो जिला महामंत्री गौतम सिंह बड़े नेताओं के बहुत ही करीबी है। इसी कारण पुलिस गिरफ्तार करने से पहले सोच रही है। वही हल्का पटवारी और तहसीलदार की फर्जी ऋण पुस्तिका बनाने में अहम भूमिका रही है इसने विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज हुए आज 25 दिन हो गए चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वही कांग्रेसियों का कहना है की चारो की गिरफ्तारी तत्काल नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन कर अग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार खुद पुलिस प्रशासन होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!