सीतापुर/रूपेश गुप्ता: प्राथमिक शाला के एक शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले चौथी कक्षा के बच्चे को इस बेरहमी से पीटा कि बच्चे के कान से खून बहने लगा,तब कही शिक्षक का गुस्सा शांत हुआ। स्कूल से जब बच्चा अपने घर पहुंचा तब भी बच्चे के कान से खून बह रहा था । जब घरवालों ने बच्चे के कान से बहता खून देखा तो उन्होंने उससे पूछताछ की जिसपर बच्चे ने बताया कि उसके टीचर ने उसे बेरहमी से मारा है। जिसे लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।

मामला सीतापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत लिचिरमा प्राथमिक शाला का है।जहा चौथी कक्षा में पढ़ने वाला एक 10 वर्षीय मासूम को वहा के सहायक शिक्षक पंचायत तुलसी गुप्ता के द्वारा पढ़ाई के दौरान बेरहमी से पीटा गया।जिससे बच्चे के कान से रक्तस्राव होने लगा।बच्चे के कान से रक्तस्राव होता देख शिक्षक का गुस्सा शांत हुआ । और उसने किसी तरह खून साफ कर बच्चे को घर भेज दिया। घटना से आक्रोशित परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे एवं रिपोर्ट दर्ज कराया।मामले में पुलिस ने शिक्षक के विरुद्ध धारा 323 आई पी सी ,जे,जे,एक्ट कायम कर जांच में लिया है।

इस विषय पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मिथलेश सिंग सेंगर ने बताया कि मामला सही है मेरे द्वारा जांच कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन सी ई ओ,जनपद पंचायत सीतापुर को सौंप दिया गया है।

सी ई ओ डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने बताया मामला संज्ञान में लेते हुए हमने जांच टीम गठित कर जांच कराया है। जांच प्रतिवेदन में मामला सही पाया गया है।आगे की कार्यवाही नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर किया जायेगा।

आरोपी शिक्षक से चर्चा करने पर बताया गया कि छात्र काफी बदमासी कर रहा था स्कूल के बॉण्डरीवाल पर उचल कूद कर रहा था मैंने मना कीया तो नही माना मैने उसे डराने के लिए एक झापड़ मारा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!