
सूरजपुर: पीएमजेजेबीवाई योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी स्व. मनमेत ग्राम पंचायत भंवराही निवासी के परिजन इतवारू राम को कलेक्टर. एस. जयवर्धन निजी एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा 02 लाख रुपये बीमा क्लेम राशि का चेक दिया गया। मनमेत की मृत्यु 14 अक्टूबर 2024 को हुआ। मृत्यु से पूर्व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत पीएमजेजेबीवाई का बीमा कराया गया था। बिहान के कैडर बीपीएम दिलीप कुमार एक्का, जनपद पंचायत सीईओ नीलेश सोनी एवं शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार उपस्थित थे।



















