सूरजपुर: आज जन प्रतिनिधि, ग्रामवासी और प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में संवाद शिविर की शुरुवात हुई। जिला अंतर्गत समस्त जनपद पंचायत में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा समस्याओं के निराकरण व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंगल भवन ओड़गी में संवाद शिविर का आयोजन किया गया।

संवाद शिविर में कलेक्टर  रोहित व्यास ने उपस्थित जनों से सीधा संवाद किया।उन्होंने कहा कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक सुगमतापूर्वक पहुँचाना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। इस कड़ी में श्री व्यास ने शिविर में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए ।

उन्होंने कहा ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने ताकि इसके माध्यम से बीपीएल परिवार को 5 लाख तथा एपीएल परिवार को 50 हजार तक का लाभ मिले। उन्होंने आगे कहा स्वास्थ्य विभाग में सारी सुविधाएं उपलब्ध है, प्रसव ज्यादा से ज्यादा संस्थागत हो। 26 जून से विद्यालय प्रारंभ हो रहा है कोई भी बच्चा स्कूल जाने से मत छूटे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत कई मह्त्वपूर्ण योजनायें संचालित है, जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यो को अविलंब पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने आगे कहा यह जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच और तकनीकी सहायक की है कि आगामी वर्षो में लगभग 36500 आवास स्वीकृत होने है तथा वर्तमान मे कुल स्वीकृत में से 34000 से अधिक आवास पूर्ण हो चुके है। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य व स्वच्छता शुल्क के लिए ग्राम सभा में अनुमोदन पारित किए जाने की बात भी कही।

संवाद शिविर में कलेक्टर  रोहित व्यास की उपस्थिति में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी उपस्थित जनों को मुहैया कराई गई।शिविर में 66 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल में  ठाकुर प्रसाद रजवाड़े,  राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


ब्लाक स्तरीय संवाद शिविर समय सारणी

22 जून को मंगल भवन जनपद कार्यालय ओड़गी परिसर, 13 जुलाई मंगल भवन जनपद पंचायत प्रतापपुर, 27 जुलाई जनपद पंचायत कार्यालय सभा कक्ष, 10 अगस्त मंगल भवन पिवरी चौक रामानुजनगर, 24 अगस्त जनपद कार्यालय प्रेम नगर सभा कक्ष तथा 14 सितंबर जनपद पंचायत सूरजपुर मंगल भवन में संवाद शिविर का आयोजन होना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!