{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

रूपेश गुप्ता

अंबिकापुर/सीतापुर:  सरगुजा जिले  के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास NH-43 पर एक भीषण सड़क हादसे में मासूम सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार  बोलेरो वाहन क्रमांक CG 15 ED 7078 में 11 से ज्यादा लोग सवार थे, जो किलकिला शिव मंदिर में दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर (ट्रक ) से उनकी सीधी टक्कर हो गई, जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और भीड़ ने मौके पर ही कंटेनर में आग लगा दी। हालांकि, कंटेनर चालक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई।घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को सीएचसी सीतापुर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!