
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल पुलिया के पास नेशनल हाईवे 43 पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक 40 फीट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार युवक पुल के नीचे जा गिरा। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।