अम्बिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को प्रजापति ब्रम्हकुमारी संस्थान में सरगुजा के स्वैच्छिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीजीपीवीएस संस्थान चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, नवा बिहान तथा अन्य संस्थाए सम्मिलित हुए। बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा शहरी क्षेत्रों में वोटिंग परसेंटेज कम होने के कारणों पर चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 प्रकार के पहचान पत्र निर्धारित किए गए हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में है वे इनमें से किसी एक पहचान पत्र के साथ मत दे सकते हैं।
इस दौरान शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत मतदान को बढ़ाने हेतु प्रयास किए जाने कहा गया। बुजुर्गों, युवाओं सभी को प्रेरित करने के साथ स्वयं सेवा समूह का सहयोग लिए जाने की अपील की गई। सामाजिक संस्थानों द्वारा वार्डों का विभाजन कर उन वार्डों की जिम्मेदारी के साथ मतदान हेतु प्रेरित करने कहा गया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सुगम मतदान के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया गया। स्वीप की जिला आईकॉन सुश्री वंदना दत्ता द्वारा सभी के सहयोग और विशेष रूप से महिलाओं को आगे लाने की बात कही गई। ब्रह्मकुमारी अम्बिकापुर की संचालिका विद्या दीदी द्वारा सभी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपील की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!