एसडीओ और रेंजर ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चाची सर्किल के धंधापुर लिपलिपिडांड़ के जंगल में 33 हाथियों व बरियों सर्किल के रेवतपुर खोखनिया जंगल में 1 हाथी विचरण कर रहा है। मौके पर फॉरेस्ट एसडीओ और रेंजर वनकर्मियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।
सरगुज़ा जिले के लुंड्रा वनपरिक्षेत्र से 33 हाथियों का दल चाची सर्किल के धंधापुर लिपलिपिडांड़ और सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से 1 हाथी बरियों सर्किल के रेवतपुर खोखनिया जंगल में बीती दरम्यानी रात्रि से पहुंचकर विचरण कर रहा है। वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ अशोक कुमार तिवारी को दी। सूचना उपरांत मौके पर फॉरेस्ट एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ धंधापुर, लिपलिपिडांड़, रेवतपुर, खोखनिया, मरकाडांड़, गोपालपुर, करवा, मुरका, करसी, दबगड़ी आसपास के गांव में पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। वही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर गांव-गांव में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है।वर्तमान में 33 हाथियों का दल धंधापुर के लिपलिपिडांड़ के जंगल व 1 हाथी रेवतपुर खोखनिया के जंगल में विचरण कर रहा है। मौके पर फॉरेस्ट एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव, रेंजर महाजन लाल साहू के साथ वनकर्मी, हाथी मित्र दल आदि उपस्थित है।