आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा के सीतापुर से 49 कांवरियों का जत्था 15 अगस्त को बनारस के लिए रवाना हुआ था जहां बनारस के मां गंगा के अस्सी घाट से जल उठाकर 17 अगस्त को कांवरियों का जत्था मैनपाट के चोरकीपानी मंदिर में जल चढ़ाने 49 कांवरियों का दल पैदल ही 360 किलोमीटर के महायात्रा में निकल पड़े। कांवरियों के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी यूपी के डाला वैष्णवी मंदिर, बभनी, सरगुजा के प्रतापपुर अंबिकापुर बतौली होते हुए 9 दिन बाद कांवरियों का जत्था आज सवेरे सेदम पहुंचा। सेदम पहुंचने के बाद कांवरिया लोचन दास ,रवि गोस्वामी, दयाशंकर पांडे ,तिलेश्वर दास पंडा,संजय भगत सहित सभी कांवरियों का स्वागत किया गया , कांवरियों द्वारा लगातार दूसरे वर्ष 360 किलोमीटर की पैदल महायात्रा करने के बाद मैनपाट की चोरकी पानी में जल चढ़ाते हैं।
कांवरियों ने बताया कि इस बार कांवरियों के दल में 10 महिलाओं सहित 39 पुरुष ने मैनपाट में जल अभिषेक करने जल उठाने बनारस रवाना हुए थे और आगे भी सीतापुर से कांवरियों का दल प्रत्येक वर्ष 360 किलोमीटर की पदयात्रा कर मैनपाट में जल चढ़ाएंगे। ग्राम सेदम में कांवरियों हेतु नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी दिनभर आराम करने के बाद कावरियो का दल सीतापुर के लिए शाम को रवाना हो गयी। इस दौरान कावरियो की सेवा में आशीष कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, नवीन गोयल,कमलेश्वर साहू, नकुल साहू, सूरज बहादुर यादव, वासुदेव साहू, डोलेंद्र पायलट जुटे रहे।