नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। यह घटना प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ के कारण हुई, जहां महाकुंभ चल रहा है। 15-20 मिनट के भीतर ही अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि यात्री आगे की ओर भागने लगे, जिससे कई लोग हताहत और घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग महाकुंभ जाने वाली विशेष ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। अचानक उमड़ी भीड़ के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए। इससे भगदड़ की अफवाह फैल गई, जिससे और भी अफरा-तफरी मच गई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में एक प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया, ‘भगदड़ रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जब प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर मौजूद लोगों ने प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर ट्रेनें देखीं तो वे इन प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!