अम्बिकापुर: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। बीती 20 दिनों में संयुक्त टीम द्वारा 48 टन कयोला, एक ट्रक व जेसीबी जब्त करने के साथ ही 2 लाख 33 हजार 779 रुपये अर्थदण्ड लगाया गया।
सहायक खनि अधिकारी ने बताया है कि 17 दिसंबर 2022 को लखनपुर तहसील के ग्राम गुमगराकला में लगभग 39 टन कोयला, ग्राम केवरा के सुखराम की निजी भूमि में जांच के दौरान मौके पर अवैध रूप से भण्डारित लगभग 9 टन कोयला जब्त कर थाना लखनपुर की अभिरक्षा में सौंपा गया है। 5 जनवरी 2023 को ग्राम गुमरकला में खनिज वाहनों की जांच दौरान 1 ट्रक कोयला एवं 1 जेसीबी मशीन जब्त कर थाना लखनपुर की अभिरक्षा में सौंपा गया है। प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 2 लाख 33 हजार 779 रुपये अर्थदण्ड जमा करवाया गया है।