सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में दंतैल हाथी ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक ग्रामीण को कुचल दिया। बाकी ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम ने क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में 3 दंतैल हाथी के अलावा दूसरा दल भी विचरण कर रहा है। हाथियों ने एक सप्ताह पहले इसी इलाके में घर में अकेली वृद्ध को कुचलकर मार डाला था।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर और मदनपुर के जंगलों में सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। उसी दौरान एक दंतैल हाथी मौके पर पहुंच गया। हाथी को देखकर ग्रामीण भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच रामकुमार (62) को दंतैल हाथी ने सूंढ़ से पकड़कर पटक दिया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन अमले को दी। वन अमला ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा और ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। शव के हिस्सों को बोरों में समेटना पड़ा। रामकुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्रतापपुर भेज दिया गया है। तेंदूपत्ता का सीजन 10 मई से शुरू हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहित करने जंगल में पहुंच रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!