{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

जशपुर: जशपुर पुलिस ने अविवाहित होने का झूठ बोलकर जशपुर क्षेत्र की एक युवती से दूसरा विवाह करने वाले मनीष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मनीष कुमार सोनी ने 22 सितंबर 2016 को जमशेदपुर की एक युवती से विवाह अधिकारी के समक्ष पंजीकृत विवाह किया था। इसके बावजूद, उसने 18 जनवरी 2019 को जशपुर की एक अन्य युवती से सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। मनीष ने जशपुर की युवती और उसके परिवार से अपने पहले विवाह की सच्चाई छिपाई, जिससे धोखे में आकर युवती ने मनीष से विवाह किया।इस दौरान मनीष और युवती के बीच संबंध बने, जिसके परिणामस्वरूप युवती गर्भवती हो गई और 6 अक्टूबर 2020 को एक पुत्र को जन्म दिया। मनीष द्वारा धोखा देकर किया गया विवाह और उसके बाद का शारीरिक शोषण दुष्कर्म की श्रेणी में आता है। पुलिस ने is mamale में मनीष के खिलाफ पहले से ही अपराध क्र. 94/21 धारा 498(ए), 494, 495, 420 के तहत मामला दर्ज था। माननीय न्यायालय ने 20 मई 2024 को मनीष को धारा 498(ए), 494, 495 के आरोपों से उन्मोचित कर दिया था, लेकिन धारा 420, 34, 376, 109 भा.द.वि. के तहत अपराध करना प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया। इसके आधार पर, 27 जून 2024 को मनीष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर मनीष की गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर भेजी गई। टीम ने 31 जुलाई 2024 को मनीष को गिरफ्तार कर जशपुर लाया और न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने मनीष का जेल वारंट जारी किया और उसे जिला जेल जशपुर भेजा गया। मामले में DNA परीक्षण भी कराया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!