बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत लड़कुड़ मोड़ के पास पुलिस ने बाइक सवार युवक से 141 शीशी कफ सिरप ज़ब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। एक सहयोगी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फ़रार हो गया। जब्त कफ सिरप की अनुमानित लागत 22 हजार रुपए आंकी गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रामडूमरडीह थाना धौरपुर निवासी 35 वर्षीय बसंत कुमार ठाकुर पिता कैलाश ठाकुर अपने सहयोगी के साथ बजाज पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 10 इजी 5610 में बलरामपुर की ओर से नशीली कफ सिरप बेचने के लिए राजपुर की ओर जा रहा है। पुलिस ने पस्ता थाना के पास इंतजार कर रही थी बाइक सवार युवक पुलिस को देख बाइक को तेज रफ्तार चलाते हुए फ़रार हो गए लड़कुड़ मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई पुलिस ने पीछा कर बाइक चालक बसंत कुमार ठाकुर गिरफ्तार किया बाइक में पीछे बैठे सहयोग युवक अंधेर का फायदा उठाकर फ़रार हो गया। पुलिस ने बसंत कुमार ठाकुर के कब्जे से 141 नग नशीली कफ सिरप ज़ब्त कर धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।