बलरामपुर: कलेक्टर के निर्देशन में युआईडीएआई और चिप्स के तत्वधान में 1 से 30 अगस्त तक आधार ब्लॉक तथा ग्राम पंचायतवार निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जा रहा है। शिविर में आधार कार्ड से सम्बंधित नाम, पता, जन्मतिथि,फोटो में संशोधन तथा बायोमैट्रिक अपडेट और नया कार्ड जारी किया जाएगा।
विदित हो कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अभी भी जिले के बहुत से लोग बचे हुए है जिसका मुख्य कारण आधार में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है जिसके कारण आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान बायोमेट्रिक समस्या उत्पन्न होती है इस समस्या से निपटने और सभी जिलेवासियों का शत प्रतिशत आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बायोमेट्रिक अपडेट न होने के कारण जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है उनकी पहचान कर आधार में बायोमेट्रिक अपडेशन का कार्य किया जायेगा। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अपना आधार कार्ड अवश्य लाए।