बलरामपुर।बलरामपुर जिले राजपुर लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में बलरामपुर जिले के आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जफ़र खान व जिला सचिव शकील अख्तर ने प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के द्वारा लांच लिए गए गारंटी कार्ड के 9 बिंदुओ पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तहत 9 बिंदु फ्री की जाएगी।

देखिए आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गारंटी

01.बिजली गारंटी ?

01. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। 

02. छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

03. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।

02. शिक्षा गारंटी ?

01. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी।

02. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। 

03. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों की नाजायज़ फीस नहीं बढ़ने देंगे।

04. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा।

05. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।

06. शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।

03. स्वास्थ्य गारंटी ?

01. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा। 

02. दिल्ली की तरह सभी दवाइयाँ, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।

03. दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।

04. छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।

05. सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

04.  भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी ?

01. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

02. किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ, कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा। आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।

 05.रोजगार गारंटी ?

01. हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

02. जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को 3000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

0 3. लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा।

04. नौकरियों की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी, आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।

 06 महिलाओं के लिए गारंटी ?

01. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।

 07 तीर्थयात्रा गारंटी ?

01. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी।

02. वहां आना-जाना, रहना खाना सब मुफ्त होगा।

08. शहीद सम्मान राशि की गारंटी ? 

01. भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

 09 कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी ?

01. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।

02. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे। 

केजरीवाल की गारंटी पाने के लिए इस नंबर पर मिस्ड कॉल करे, 8462-815-032.

प्रेसवार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष जफर खान, जिला सचिव शकील अख्तर, एसटी विंग के जिला सह सचिव, मनीष एक्का, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष देव गणेश सिंह टेकाम (टांगर बाबा) आदि  उपस्थिति थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!