बलरामपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 01 अगस्त से 15 अक्टूबर तक “आपके द्वार आयुष्मान” भारत अभियान के तृतीय चरण का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में आम नागरिकों तथा ग्रामीणों को “आपके द्वार आयुष्मान” भारत अभियान की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी कड़ी में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने “आपके द्वार आयुष्मान” रथ को विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार करने हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर विजय दयाराम के. को उनका आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया। यह रथ जिले के सभी विकासखण्डों में आपके द्वार आयुष्मान भारत अभियान का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि जिले में 7 लाख 38 हजार 343 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने हेतु लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्य के अनुरूप कुल 4 लाख 38 हजार 13 आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है, जिसके अनुसार अब तक जिले में 59.34 प्रतिशत राशन कार्डधारी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा चुके हैं, किन्तु शेष छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन अभी नहीं किया जा सका है, उन्हें तृतीय चरण में आपके द्वार आयुष्मान भारत अभियान में पंजीकृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों हेतु “आपके द्वार आयुष्मान” भारत अभियान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के 7 हजार 60 विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 6 हजार 69 परिवारों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर लिया गया तथा 991 परिवारों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन इस अभियान में किया जायेगा। इस विशेष अभियान हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। राज्य शासन द्वारा “आपके द्वार आयुष्मान” अभियान की समीक्षा समय-समय पर की जायेगी। अभियान का संचालन एक-एक करके सर्वाधिक शेष हितग्राहियों वाले विकासखण्ड से प्रारंभ करते हुए एवं पूर्व की भांति रूट चार्ट बनाकर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, राजेन्द्र तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!