बलरामपुर: नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा. : पू.से.) जिला बलरामपुर- रा. गंज के द्वारा महिलाओं एवं बच्चो के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से एवं त्वरित निराकण करने हेतु जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा भी चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक गुम बालक बालिका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया है इस तारत्मय में 01जून को प्रार्थी शिवप्रसाद निवासी ग्राम घटगांव कि 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को घर से बिना बताए कोई ले गया है। जिस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को दी गई जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर- रा. गंज मोहित गर्ग (भा.पू.से.) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक (रा.पू.से.) मार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री रितेश चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चौकी बरियों उप निरीक्षक रजनीश सिंह के हमराह में तत्काल पुलिस टीम रवाना होकर ऑपरेशन मुस्कान चला कर अपहृत बालिका के खोजबीन में लगी थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घटगांव के गंगाधर उक्त अपहृत बालिका को जंगल की ओर ले जा रहा है जिसे घेराबंदी कर बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया एवं अपहृत बालिका के पिता के रिपोर्ट पर अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी गंगाधर को हिरास्त में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को घटना घटित करना स्वीकार करने पर उक्त आरोपी के विरुध्द धारा सदर का अपराध घटित करना सिध्द सबूत पाये जाने से 01 जून 2022 को 14:30 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में शामिल अधिकारी कर्मचारी का नाम चौकी प्रभारी उप निरी. रजनीश सिंह स.उ. नि अभिषेक दुबे, प्र.आर. हर्षराज कुजूर, आरक्षक रिंकु गुप्ता, नैतराम पैकरा, संजय जगत, परमेश्वर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!