सूरजपुर: बीते वर्ष ग्राम बांसापारा निवासी विजय साहू के घर से 28 सितंबर 2021 के दरम्यानी रात्रि में तथा ग्राम लोधिमा निवासी हरिशचंद्र राजवाड़े के घर से 04अक्टूबर 2021 को रात्रि में सेंध माकर आरोपी सुखलाल लास्कर, मोहन रवि एवं हीरूलाल निवासी नरेशपुर के द्वारा नगदी 40 हजार रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात एवं बर्तन सहित अन्य वस्तु की चोरी किया गया था, दोनों मामलों की रिपोर्ट पर चोरी का मामला पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में आरोपी सुखलाल, मोहन रवि को पकड़ा गया। चोरी की नगदी रकम से खरीदी गई मोटर सायकल, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामग्री जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। वहीं आरोपी हीरूलाल वारदात के बाद से फरार था।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने चोरी के मामले में फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिया था। चौकी बसदेई की पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी हीरूलाल पिता ललुआ उम्र 32 वर्ष निवासी नरेशपुर को ग्राम तुलसी में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की घटना को अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई मानिक दास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, विश्वजीत सिंह व निलेश जायसवाल सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!