बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग भ.पु.से.के द्वारा फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत –

  • थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 115/2019 धारा 468,471 भादवि धारा 468, 471 भादवि एवं 25 ( 1A), 25 ( 1 ) ( A), 25 ( 1AA ) आर्म्स एक्ट का आरोपी मोहम्मद मुस्लिम पिता समसुद्दीन उम्र 52 वर्ष ग्राम अरेला थाना तियर जिला भोजपुर ( आरा) बिहार का विगत 04 साल से फरार था आरोपी भागलपुर ( बिहार ) जेल में निरूद्ध था भागलपुर जेल से थाना कोतवाली बलरामपुर के उपरोक्त प्रकरण में 10 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया है न्यायालय के द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी मोहम्मद मुस्लिम बिहार का हिस्ट्री शीटर हैं इसके विरुद्ध बिहार के विभिन्न थानो में मारपीट, फर्जी तरीके से हथियार के लायसेंस बनाने तथा हत्या, लूट, धोखधडी के अपराध पंजीबद्ध हैं।
  1. चार साल से फरार एवं दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तारथाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 106/2022 धारा 376, 313, 294, 506 भादवि का आरोपी कमलेश कुमार यादव पिता विशुनदेव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दलितमनचक थाना बाढ जिला पटना (बिहार) का आज से 02 वर्ष पूर्व बलरामपुर में उत्कर्ष बैंक में काम करता था प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर जबरजस्ती बलात्कार किया प्रार्थिया गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराकर भाग गया था आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया जिसे जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर के दिशा निर्देश में थाना कोतवाली बलरामपुर से फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया टीम में उपनिरीक्षक धानुराम चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 203 शीपक रंजन शर्मा, आरक्षक क्रमांक 973 अंकित पाण्डेय, आरक्षक क्रमांक 53 पंकज शर्मा, आरक्षक चालक क्रमांक 894 बुधराम के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!