बलरामपुर: जिले के राजपुर गिट्टी ट्रांसपोर्ट करने में फर्जी पिट पास का उपयोग के मामले में पुलिस ने झारखण्ड के एक ट्रक मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 120 (बी), 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अग्रसेन वार्ड थाना कोतवाली अंबिकापुर निवासी विजय अग्रवाल एवं अभिषेक गोयल नवापारा गांधीनगर अंबिकापुर निवासी ने केस दर्ज कराया कि हाईवा ट्रक क्रमांक जेएच 14 सी 3738 के चालक असीम अंसारी के पास 4 प्रति पिटपास मिला है। जिसमें 2 पिटपास मेरे क्रेशर के नाम का मिला। असीम अंसारी के पास मेरे क्रेशर के नाम का पिट पास में बुक नंबर 01970, पेज क्रमांक 0196914 जिसमें 23 सितंबर 2019 समय 08.30 था। ट्रक मालिक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, चालक असीम अंसारी केता दीपक सिंह निवासी रमना झारखण्ड व बुक 01970 के पेज 016915 के पीट पास पर 26 सितंबर 2019 क़ो जेएच 14 सी 3738 में 18 घन मीटर गिट्टी देना बताया था। जिसके वाहन स्वामी सुरेन्द्र विश्वकर्मा हैं। वहीं गिट्टी के क्रेता मुकेश गुप्ता रमना गढ़वा अंकित था जबकि पेज नंबर 096914 को दूसरे क़ो दिया गया था। चालक असीम अंसारी खलासी अफजल अंसारी से पिट पास के संबंध में पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने दिया है। इस पर वाहन स्वामी आरोपी असीम अंसारी एवं अफजल अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था मामले में आरोपी असीम अंसारी व अफजल अंसारी के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश किया गया था तथा प्रकरण के फरार आरोपी सुरेन्द्र विश्वकर्मा क़ो गढ़वा से घेराबंदी कर पकड़ा गया।