बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत ग्राम पतरातू निवासी फ़रार आरोपी को पुलिस अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।


थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत ग्राम पतरातू निवासी 20 वर्षीय राहुल बड़ा पिता सुरेश बड़ा के विरूद्ध न्यायालय द्वारा धारा 363, 366,376, (घ), 34 भादवीं पॉक्सो एक्ट की धारा 4. 3. एसटी / एससी एक्ट एवं द्वितिय प्रकरण 363, 366,342,354, 34, भादवीं पॉक्सो एक्ट की धारा 7.8, ( 24 ) (क) न्यायालय द्वारा फरार चलने से स्थायी वारंट जारी किया गया था। स्थायी वारंटी अम्बिकापुर में अपने निवास स्थान से फरार होकर निवास कर रहा था,आरोपी अपना नाम एवं पहचान भी बदलकर रह रहा था। पुलिस मुखबिर की सूचना पर अंबिकापुर से गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!