![PicsArt_11-19-08.54.04.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2021/11/PicsArt_11-19-08.54.04.jpg?resize=660%2C398&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
सीतापुर:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय कैंपस में रानी लक्ष्मी बाई जंयती पर मनाया।इस अवसर पर अभाविप ने रानी लक्ष्मीबाई के छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं मिशन साहसी के तहत कॉलेज की छात्राओ को एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर 1 दिवसीय आत्म प्रतिरक्षा का प्रशिक्षण दिया।इस दौरान अभाविप ने छात्राओं को आत्मरक्षा एवं रानी लक्ष्मीबाई के देश के प्रति बलिदान और समर्पण भाव के बारे में बताया तथा साथ ही उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम मे किशन उपाध्याय,संकेत गुप्ता,सोनाली दास, रितिक गुप्ता,प्रिंस सिंह, अंकु सोनी एवं एनएसएस कैडेट एवं छात्राये उपस्थित थी।