ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हॉस्पिटल में AC ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग लगाई। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।

ग्वालियर के नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया, ‘मुझे सूचना मिली कि लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल केंद्रों को सूचना दी, आसपास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह आग एसी ब्लास्ट होने से लगी। घटना के दौरान यहां कर्मचारी, डॉक्टर और नर्स मौजूद थे और उन्होंने खिड़कियां तोड़कर मरीजों को वहां से निकाला, नहीं तो यह बड़ी घटना हो सकती थी। कोई जनहानि नहीं हुई। गवालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने बताया, ‘एयर कंडीशन वाले गायनो यूनिट में आग लग गई, वहां करीब 22 लोग थे। लोगों को पहलेनिकाला गया। धुआं बहुत तेजी से फैला। सभी मरीजों को जल्दी से निकाला गया और उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!