आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा के बतौली क्षेत्र में लगातार दुर्घटना से दहशत का माहौल है हफ्ते भर में ही आठ लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।तेज रफ्तार वाहन और सड़क किनारे बेतरतिब तरीके से खड़ी वाहन ट्रैक्टर की ट्राली से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया जहाँ सर में गंभीर चोट लगने के कारण रायपुर रिफर कर दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दोश किंडो पिता ने नेल्सन किंडो उम्र लगभग 40 वर्ष बतौली निवासी सीतापुर की ओर से अपने घर बतौली जा रहा था, जो सेदम बजारदाड के समीपस्थ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बालू लोड ट्राली आधा सड़क में खड़ी थी इसके पिछले हिस्से मे बीती रात 8:30 बाईक सवार की जोरदार टक्कर हो गई अंधेरा होने की वजह से कोई सहायता भी नहीं कर रहा था ग्रामीण जनों को पता होने पर 112 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया जहां युवक की गंभीर स्थिति बनी हुई है।

बतौली क्षेत्र में ट्रैक्टर के माध्यम से लगातार बालू का परिवहन किया जा रहा है जो कंडम वाहन का उपयोग करने और गाड़ी खराब होने के कारण दुर्घटना में बढ़ती जा रही है जिसे चालक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क में खड़ी कर मौके से फरार हो जाते हैं जिस पर शासन प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!