बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा गंभीर अपराध के मामलो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश प्राप्त होने पर थाना कोतवाली बलरामपुर में तीन वर्ष से फरार आरोपी मोहमद सद्दार पिता मोहमद हनीफ उम्र 27 वर्ष निवासी शांतिनगर पत्थलगांव जिला जशपुर नगर (छ.ग.) को 26 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य आरोपी मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 27 वर्ष निवासी शांतिनगर पत्थलगांव जिला जशपुर नगर (छ.ग.) को आज 26 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के द्वारा जिला बलरामपुर से 120 नग बकरी, बकरा कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये तथा 23 नग बैटरी कीमती 35 हजार रूपये अपने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 जेड 2124 से अपने साथी आरोपियों के साथ चोरी किया है, जिसे निम्न अपराध में गिरफ्तार किया गया है।

उक्त अपराध में आरोपी 01. सलमान उर्फ कलामुद्दीन निवासी बलरामपुर 02. चन्दन दास निवासी कांसाबेल जशपुर 03. अनिष खान उर्फ गोल्डन निवसी रायकेरा सीतापुर 04. जब्बीर खान निवासी रायकेरा सीतापुर 05. वाजीद दरबान निवासी रायकेरा सीतापुर को पूर्व

में गिरफ्तार किया गया है। 1. थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 09 / 2020 धारा 457,380,429,34 यादवि

2. थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराय क्रमांक 32/ 2020 धारा 457,380,34 भादवि 3. थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 33 / 2020 धारा 457,380,34 भादवि 4. थाना कोतवाली बलरामपुर के अपराध क्रमांक 34 / 2020 धारा 457,380,34 भादवि

उपरोक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 27 वर्ष निवासी शांतिनगर पत्थलगांव जिला जशपुर नगर (छ.ग.) अपने स्कार्पियो गाड़ी सीजी 10 जेड 2124 में तथा आरोपी साथी गोल्डन उर्फ आसीम निवासी सीतापुर टोकोपारा, सलमान उर्फ कलामुद्दीन अंसारी निवासी बलरामपुर, वाजीद खान निवासी रायकेरा सीतापुर, चन्दन दास निवासी कांसाबेल जिला जशपुर, जब्बीर खान निवासी रायकेरा सीतापुर के साथ मिलकर रात्रि में अपने स्कार्पियो वाहन से घुम घुम कर

1. 19 जनवरी.2020 के दरमियानी रात्रि में प्रार्थी विजय पाल पिता गोवर्धन पाल उम्र 38 वर्ष साकिन डुमरखोरका के घर के 36 नग बकरा एवं बकरी कीमती 90,000/- रूपये।

2. 08 मार्च 2020 के दरमियानी रात्रि में प्रार्थिया ज्योति तिर्की पति स्व. जुलियस तिर्की उम्र 58 वर्ष साकिन बरदर के घर से तीन नग बकरी कीमती 9,000/- रूपये।

3.08 मार्च 2020 के दरमियानी रात्रि में प्रार्थी कुषा सिंह पिता स्व. कुल्लू सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी जतरो के घर से सात नग बकरी बकरा कीमती 20,000/- रूपये। 4. प्रार्थी श्रीराम साव पिता स्व. खेद्र साव उम्र 34 वर्ष साकिन जवाहरनगर के घर से 08 मार्च 2020 के दरमियानी रात्रि में दो नग बकरी कीमती 7,000/- रूपये।

5. प्रार्थी जागेश्वर सिंह पिता बिहारी सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी महावीरगंज के घर से 07 मार्च 2020 को 29 नग बकरा तथा बकरी कीमती 80,000/- रूपये चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज।


6. प्रार्थी अवधेश कुमार यादव पिता रामबली यादव उम्र 38 वर्ष साकिन भेण्डरी चौकी डौरा थाना पस्ता के घर से दिनांक 30 अगस्त 2019 के दरमियानी रात तीन बकरा बकरी कीमती

32,000/- रूपये। 7. प्रार्थी गंगा प्रसाद निवासी त्रिशुली थाना सनावल के घर से दिनांक 11 फरवरी.2020 के दरमियानी

रात में 40 नग बकरा तथा बकरी कीगती करीब 01 लाख रूपये। 8. चौकी गणेशमोड़ थाना कोतवाली बलरामपुर प्रार्थी विद्यासागर केशरवानी के आईडिया टॉवर से 23 नग बैटरी कीमती 35,000/- रूपये।

आरोपी को पकड़ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम का गठन कर थाना कोतवाली बलरामपुर से सउनि नरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक शीपक शर्मा क्रमांक 203, प्रधान आरक्षक अमोल कश्यप क्रमांक 390, आरक्षक उदय मान दुबे क्रमांक 35, आरक्षक अंकिम पाण्डेय क्रमांक 973, आरक्षक पंकज शर्मा क्रमांक 53 के द्वारा आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!