सूरजपुर: 14 अप्रैल को ग्राम उमापुर निवासी सत्यदेव पुरी ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अप्रैल को अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल को लेकर साप्ताहिक बाजार गया था जहां मोटर सायकल खड़ा कर सामान लेने गया जब वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी करंजी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही मोहम्मद इरशाद उर्फ बाबा पिता मोहम्मद मुकतार खान उम्र 35 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी का एक मोटर सायकल कीमत 27000 रूपये को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय गुप्ता व सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।