
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना कुसमी क्षेत्र के कुम्हारपारा में नाबालिग बालिका के साथ दो वर्षों से लगातार यौन शोषण कर रहे आरोपी बीरबल प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता के मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुसमी कुम्हारपारा निवासी बीरबल प्रजापति बेटी से बातचीत करता था। बातचीत करते करते दोनों में दोस्ती हो गई और चोरी चुपके से रात्रि में उसके घर आता था और घर मे किसी को मत बताना कहकर साथ में सोता और जबरन गलत काम करता था जो लगभग 02 वर्षों से लगातार यौन शोषण करते आ रहा है। उसके मना करने के बावजूद बीरबल अपने घर कुम्हारपारा में बहला फुसलाकर कर चोरी चुपके से ले जाता था। जिसके बारे में उसके माता एवं पिता व पूरे परिवार को मालूम था। बीरबल प्रजापति अपने घर कुम्हारपारा वार्ड क 01 में लाकर रखता था और बलात्कार करता था। पुत्री पीड़िता नाबालिग़ है। जिसका फायदा उठाते हुये बीरबल उसे हवश का शिकार बनाया है। जब भी उसको बीरबल को गलत काम करने से रोकती थी बीरबल के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए जातिगत गाली गलौज कर मारपीट भी करता था। जिसके शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 64(1) बी. एन. एस 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी बीरबल प्रजापति पिता केश्वर प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष जाति कुम्हार निवासी कुम्हारपारा वार्ड क्रमांक 01 थाना कुसमी को पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. ललित यादव, उनि डाकेश्वर सिंह, क्र. 528 मूलधर पैकरा, आर. क्र. 02 हेमंत तिर्की, आर. क 1131 फूलसाय पावले का सराहनीय योगदान रहा।