जशपुर: जशपुर के ग्राम लोखंडी में मटकीफोड़ कार्यक्रम में मामूली विवाद में आलोक टोप्पो ने हाथ-मुक्का से वार कर कर दी। गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद को जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी आलोक टोप्पो के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद राम (54), अपनी बेटी के साथ मटकीफोड़ कार्यक्रम देखने गए थे। इस दौरान गढ़ाटोली निवासी आलोक टोप्पो (23) कार्यक्रम के दौरान बार-बार उन्हें चिढ़ा रहा था। रामप्रसाद ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आलोक ने उन्हें जमीन पर पटककर लात और मुक्कों से हमला किया। इसके बाद से रामप्रसाद को पेट में तेज दर्द होने लगा।घर लौटे तो पत्नी ने देखा कि रामप्रसाद घायल अवस्था में थे।
घटना के अगले दिन, 28 अगस्त 2024 को रामप्रसाद को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने पर उन्हें जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 30 अगस्त 2024 को उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने रामप्रसाद की हत्या होने की पुष्टि की, जिसके बाद आरोपी आलोक टोप्पो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।जांच के दौरान आरोपी आलोक टोप्पो को उसके गांव जकबा, गढ़ाटोली से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आलोक ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे 7 अक्टूबर 2024 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस पूरे मामले की जांच में निरीक्षक रविशंकर तिवारी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।