अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और जबरन दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर 2024 को एक महिला ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी 16 दिसंबर को बिना बताए घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। महिला ने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 319/24 धारा 137 (2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

पुलिस टीम ने सतत प्रयास करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। महिला अधिकारी ने पूछताछ के दौरान पीड़िता से जानकारी प्राप्त की, जिसमें उसने बताया कि आरोपी भगत राम (उम्र 19 वर्ष, निवासी नावापाराकला, थाना दरिमा) ने शादी का झांसा देकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया।  पुलिस ने आरोपी भगत राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपराध स्वीकार कर लिया। साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 और 64(2)(ड) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, प्रधान आरक्षक शिवशंकर, महिला आरक्षक मनिता तिग्गा, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, अमरेश दास, जानकी राजवाड़े, और रामप्रसाद पैकरा ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!