
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने चौकी बलंगी में उपस्थित होकर आरोपी संतोष कुमार वैश्य के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि संतोष से उसकी जान-पहचान गांव में आने-जाने के दौरान हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे फोन कर मिलने बुलाया और 15 फरवरी 2017 की रात करीब 10 बजे उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी ने इंकार कर जान से मारने की धमकी दी।महिला की शिकायत पर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 38/25, धारा 376(2)(ढ), व नई भारतीय न्याय संहिता की धारा 69.351 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष कुमार वैश्य (पिता देवनारायण, उम्र 25 वर्ष) को 09 अप्रैल 2025 को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक उमेशचंद्र यादव, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, जगनाथ केराम और आरक्षक राजेश खलखो शामिल रहे।