
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्गों को झांसे में लेकर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, अर्जुन लोहार (उम्र 30 वर्ष) निवासी सरगुजा, अपने महिला सहयोगी के साथ मिलकर बैंक से पैसा निकालने आए बुजुर्गों को निशाना बनाता था।
जानकारी के अनुसार थाना राजपुर में 6 मार्च 2025 को गुजरा (उम्र 50 वर्ष, निवासी दमोदरपुर) नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी को वह सहकारी बैंक राजपुर से 20,000 रुपये निकालकर घर जा रहा था। तभी एक व्यक्ति और एक महिला ने उसे रोका और पैसे छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सहकारी बैंक के पास बुजुर्गों से लगातार बातचीत कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपनी महिला साथी के साथ तीन अलग-अलग घटनाओं में कुल 55,000 रुपये लूटे हैं। आरोपी ने लूट में इस्तेमाल की गई सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर CG 15 DL 1642) पेश की, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। 7 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। पुलिस उसकी महिला सहयोगी की तलाश में जुटी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, अनिल पैकरा, आरक्षक नरेंद्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, मोती राजवाड़े, अमृत सिंह, लख्खेश्वर पैकरा और सुनील तिर्की सक्रिय रूप से शामिल रहे।



















