
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना सीतापुर अंतर्गत एक युवती से शादी का झांसा देकर लगातार जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2025 को थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पहचान वर्ष 2019 में ग्राम धरमपुर निवासी आशीष एक्का से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत और संबंध बनने के बाद, जून 2020 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद भी आरोपी लगातार अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर जबरदस्ती करता रहा। जब युवती ने उससे विवाह करने की बात की, तो उसने साफ इनकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 139/25 धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सतत प्रयासों के बाद आरोपी आशीष एक्का (पुत्र रामसाय एक्का, उम्र 32 वर्ष, निवासी धरमपुर) को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल उप निरीक्षक रघुनाथ भगत, राजेंद्र सिंह, एएसआई अरुण गुप्ता, आरक्षक मनोहर पैकरा, धन्यकेश्वर यादव, उमेश गुप्ता, सैनिक विनायक लकड़ा एवं रमेश अगरिया की सक्रिय भूमिका रही।