बलरामपुर।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि प्रेमनाथ गिरी पिता ईश्वरा चन्द्र गिरी निवासी ग्राम बचवार थाना शंकरगढ़ थाना आकर केस दर्ज कराया था कि पिछले दस वर्षों से इसका लड़का मनीष कुमार गिरी दुबई में रहकर काम करता था। कम्पनी बन्द होने के बाद इसका लड़का मनीष कुमार गिरी दुबई से घर वापस आ गया था। इसी दौरान ग्राम हरपुर, थाना गोरीबाजार जिला देवरीया उत्तर प्रदेश का रामाआशीष मद्देशिया के द्वारा इसके लड़के मनीष कुमार गिरी को अपने मोबाइल से दुबई से फोन कर बताया की एक आच्छा काम का ऑफर है आप आना चाहते हो तो बोलो मैं कम्पनी वाले से बात करता हूं। आपको 1,20,000 रूपये देना पड़ेगा तथा अभी तत्काल में 50,000 रूपये देना पड़ेगा, बाकी काम होने के बाद देना पड़ेगा। उसके बाद इसके लड़के मनीष कुमार गिरी को प्रशांत शाशीधरन नायर का मोबाईल नंबर दिया और बात करने बोला। तब इसके लड़के मनीष कुमार गिरी ने प्रशांत शाशीधरन नायर को उसके मोबाई नंबर पर फोन करने पर प्रशांत शाशीधरन नायर ने यूनियन बैंक ऑफ इडिया के खाता क्रमांक 502101022962146 उसके लड़के को देकर उसमें पैसा डालने बोला गया। तब मनीष कुमार गिरी के द्वारा रामाशिष मद्देशिया के कहने पर “किसी प्रकार का कोई दिकक्त नहीं है बोल कर पैसा डालने बोलने पर” प्रार्थी का लड़का मनीष कुमार गिरी  30 नवंबर 2021 को 50000 रूपये तथा 16 मार्च 2022 को 34000 रूपये उक्त खाता नंबर 502101022962146 में फोनपे के मध्यम से पैसा ट्रास्फर किया है। 84,000 रूपये लेने के बाद आज दिनांक तक किसी प्रकार का दुबई जाने हेतु वीजा व टिकट रामआशीष मदथेशिया, प्रशांत शाशीधरन नायर, निशात शाशीधरन नायर द्वारा बनवाकर नहीं दिया गया है। इसके लड़के मनीष कुमार गिरी के द्वारा कई बार तीनों को फोन कर पैसा मागने पर पैसा नहीं दे रहें हैं। झूठ बोलकर मनीष कुमार गिरी से दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर फोन पे के मध्यम से पैसा ठगी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 420, 34 भदवीं के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी रामाआशीष मदधेशिया पिता राजेन्द्र मद्देशिया बनिया (32) निवासी  हरपुर, थाना गोरीबाजार, जिला देवरीया (उ.प्र) को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा। प्रकरण के फरार आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर पिता शशिधरन नायर (42)  निवासी नय् पल्लई, विड पालुड पच्चापियों पालोंड, जिला त्रिवेद्रम केरला के विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर को 11 अप्रैल 2025 को मस्कट (ओमान) से भारत आने पर कोच्ची एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट एथोरिटी द्वारा पकड़कर थाना शंकरगढ पुलिस के सुपर्द किया गया। आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर पिता शशिधरन नायर ( 42  निवासी नय् पल्लई, विड पालुड पच्चापियों पालोंड, जिला त्रिवेद्रम केरला के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!