अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, 02 सिरिंज और 02 निडिल बरामद किए हैं। इन जब्त सामग्रियों की कुल कीमत लगभग ₹40,000 आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2024 को थाना गांधीनगर की पुलिस टीम भगवानपुर शराब भट्टी रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पीपल के पेड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग का बैग लेकर खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने झाड़ियों में छिपने का प्रयास किया। उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शैलेन्द्र सिंह उर्फ रेम्बो (30 वर्ष) निवासी हनुमान मंदिर के पास, गांधीनगर बताया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 40 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन (80 एमएल), 02 सिरिंज और 02 निडिल बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर सका और तस्करी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी नशीले इंजेक्शन की तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है।